कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का 46 साल की उम्र में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

0

कन्नड़ के मशहूर अभिनेता और स्टार पुनीत राजकुमार का शुक्रवार (29 अक्टूबर) को हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया। वो 46 साल के था। हार्ट अटैक के बाद राजकुमार को इलाज के लिए आज सुबह बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

पुनीत राजकुमार

कर्नाटक के मंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण ने अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन की पुष्टि की और शोक व्यक्त किया।

इस बात की जानकारी मिलने के बाद उनके समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट गई है।

साउथ फिल्मों में काफी अच्छा काम कर चुके अभिनेता सोनू सूद ने राजकुमार के निधन पर शोक जताया है। फिल्म निर्माता अशोक पंडित, क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, मनोज मांचू सहित अन्य लोगों ने भी राजकुमार के निधन पर दुख जताया है।

इससे पहले समाचार एजेंसी ANI ने विक्रम अस्पताल के डॉ रंगनाथ नायक के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया था कि, “अभिनेता पुनीत राजकुमार को सुबह 11.30 बजे सीने में दर्द के बाद भर्ती कराया गया था। उनका इलाज करने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। अस्पताल लाए जाने पर उनकी हालत खराब थी, आईसीयू में इलाज चल रहा था।”

पुनीत राजकुमार को फैंस की ओर से अप्पु बुलाया जाता है। वो मशहूर अभिनेता राजकुमार और Parvathamma के बेटे हैं। उन्होंने 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। साल 1985 में उन्होंने फिल्म ‘Bettada Hoovu’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था।

Previous article“मैं सरकार के सामने हाथ-पैर नहीं जोडूंगा, सीधे कोर्ट जाऊंगा और आप सबको गिरफ्तार करवाऊंगा”: किसानों के समर्थन में चेतावनी देते हुए बोले BJP सांसद वरुण गांधी, शेयर किया वीडियो
Next articleमुंबई क्रूज ड्रग्स केस: नवाब मलिक ने जारी किया समीर वानखेड़े के दाढ़ी वाले दोस्त ‘काशिफ खान’ का वीडियो, लड़की के साथ कर रहा है डांस