तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण ने नोटबंदी और आरबीआई गवर्नर की कड़े शब्दों में की आलोचना

0

प्रख्यात तेलुगू अभिनेता और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल की कड़े शब्दों में आलोचना की और नोटबंदी को आपदा करार दिया।

गोमांस से लेकर राष्ट्रवाद तक अनेक मुद्दों पर लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करने वाले पवन ने मंगलवार को नोटबंदी को लेकर कई ट्वीट किए।

पवन ने कुल छह ट्वीट किए और करीब हर ट्वीट में उर्जित पटेल पर निशाना साधा।

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में उर्जित पटेल की एक तस्वीर साझा की और लिखा ‘नोटबंदी जैसा मुसीबतों का पिटारा खोलने का जिम्मेदार व्यक्ति’।

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “उर्जिट पटेल, हमारा देश जैसा है, जहां आजादी के 69 वर्ष बाद भी मनुष्य मैला ढोने के काम में लगा हुआ है, आप हमें यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि कैशलेस अर्थव्यवस्था ठीक से काम करेगी???”

Previous articleजयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2017 में पहली बार शामिल होगा RSS थिंक टैंक
Next articleWill gift all my love and respect to Salman Khan on his birthday: Iulia Vantur