टीवी के जाने-माने कलाकार और बॉलीवुड जगत में अपने हुनर के दम पर नाम कमाने वाले अभिनेता नरेन्द्र झा का बुधवार(14 मार्च) को निधन हो गया है, वो 55 साल के थे। नरेन्द्र झा कई धारावाहिक और फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
फाइल फोटो- अभिनेता नरेंद्र झामीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार तड़के सुबह पांच बजे उन्होंने अपने फार्म हाउस पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि, उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। बिहार के रहने वाले नरेंद्र ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है।
बता दें कि, नरेंद्र झा हैदर और काबिल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके है। उनके निधन के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर रहें है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने नरेन्द्र झा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
It’s really shocking to hear about the sad demise of our friend #NarendraJha who was a brillinat actor & a great human being. Will miss U. #RIP. pic.twitter.com/vbpMzCRweP
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 14, 2018
Just got a call from Sangram about #NarendraJha death in #AbuDhabi on the sets of #Race3. We had spoken to him 3 days back, he sounded well on phone. This is life. Be kind every moment #RIP
— PAAYAL ROHATGI & Team (@Payal_Rohatgi) March 14, 2018
नरेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1992 में की थी, दिल्ली में एक्टिंग कोर्स करने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया था। मायानगरी में नरेंद्र झा ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया, उन्होंने कई एड्स में काम किया और वे एड वर्ल्ड का पॉपुलर चेहरा बन गए थे।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापनों से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले नरेंद्र झा टीवी और फ़िल्मों में अब एक जाना-पहचाना नाम है। ‘हैदर’, ‘घायल वन्स अगेन’, ‘शोरगुल’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ आदि समेत दो दर्जन से भी अधिक फ़िल्में और 70 टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके नरेंद्र झा रितिक रोशन की ‘काबिल’ और शाहरुख ख़ान की ‘रईस’ जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं में भी फ़िल्में की हैं।