‘फिर हेरा फेरी’ के डायरेक्टर और मशहूर अभिनेता नीरज वोरा का निधन, लंबे समय से कोमा में थे

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्ममेकर नीरज वोरा का गुरुवार (14 दिसंबर) सुबह 4 बजे मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था। इसके बाद उन्‍हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। वहां नीरज कोमा में चले गए थे, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।नीरज वोरा ने साल 2000 में रिलीज हुई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ की पटकथा लिखी थी। वहीं साल 2006 में नीरज वोरा ने हेरा फेरी की सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ डायरेक्ट की थी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी थी। नीरज फिल्म ‘हेराफेरी 3’पर काम कर रहे थे लेकिन बीमारी के चलते इसमें रुकावट आ गई थी।

उसके बाद आज 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभिनेता परेश रावल सहित तमाम अभिनेताओं ने ट्वीट कर नीरज को निधन पर शोक जताया है।

बता दें कि नीरज ने ‘फिर हेराफेरी’, ‘खिलाड़ी 420’ जैसी सफल फिल्‍मों को निर्देशित किया था। वह थिएटर में भी सक्रिय थे। नीरज ने ‘रंगीला’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘ताल’, ‘जोश’, ‘बदमाश’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी फिल्‍मों के संवाद लिखे थे।

 

Previous articleराहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने वाले चैनलों पर होगी FIR, बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिया आदेश
Next articleMany EVMs reported to malfunction in second round of Gujarat polls too