स्वाति मालीवाल पर लगा भाई-भतीजा वाद का आरोप

0

दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने छापा मारा है। छापा भर्ती में एक शिकायत के आधार पर मारा गया है। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल पर भर्तियों में भाई-भतीजा वाद का आरोप लगाया है।

स्वाति मालीवाल पर आरोप है कि नियम को नजरअंदाज कर कई लोगों को नौकरी और मोटी सैलरी दी है। फिलहाल एसीबी की टीम सारी फाइलें देख रही है।

4 घंटे तक एसीबी की टीम ने दिल्ली महिला आयोग के मेंबर सक्रेटरी पीपी ढल से पूछताछ की और साथ में कई फाइलों को खंगाला.

बरखा सिंह  (पूर्व चेयरमैन दिल्ली महिला आयोग) ने डीसीडब्यू में लगी नौकरी में फेवरिज्म करने की शिकायत की थी।दूसरी शिकायत पूर्व मुख्य सचिव उमेश सहगल ने की थी।

बरखा ने स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 85 लोगों की नियुक्ति की गई, जिसमें एक आम आदमी पार्टी से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के वकील की बेटी को भी नौकरी दी गई। 85 लोगों को दी जाने वाली नौकरी में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की तनख्वाह दी गई. योग्यता का कोई पैमाना नहीं रखा गया।

Previous articleBJP worker beaten to death by VHP and Bajrang Dal supporters over cow smuggling
Next article“Dear Indian men, send some rakhis to Sakshi Malik since as wrestler she can protect you better than anyone else”