ABVP के दबाव में रामजस के बाद खालसा कॉलेज ने भी रद्द किया स्ट्रीट कॉम्पिटिशन

0

राष्टीय स्वयं सेवक संघ के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने भारी दवाब बनाते हुए वर अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा को प्रखर करते हुए रामजस कॉलेज के बाद खालसा कॉलेज ने भी अपना स्ट्रीट कॉम्पिटिशन रद्द कर दिया है।

ABVP के हस्तक्षेप के बाद जहां रामजस कॉलेज को कल्चर ऑफ प्रोटेस्ट नामक दो दिवसीय सेमिनार को रद्द करना पड़ा और इसके 2 दिनों बाद खालसा में भी स्ट्रीट प्ले कॉम्पिटिशन को कैंसल करना पड़ा है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के अध्यक्ष अमित तंवर ने बताया कि उन्होंने प्रिसिंपल से कहा कि इवेंट में कुछ भी देशी विरोधी और ऑब्जक्शनेबल होने पर सुरक्षा की गारंटी नहीं होगी। आपको बता दे कि इस सेमिनार में जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र उमर खालिद भी बोलने वाले थे।

बताया गया किअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आयोजित होने वाले कुछ नाटकों पर ऐतराज था और उन्हें लगता था कि वह राष्ट्रवादी विचारधारा के खिलाफ है। आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में 9 अन्य कालेज हिस्सा लेने वाले थे।

Previous articleराहुल गांधी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं, कृपया उन्हें थोड़ा और वक्त दीजिए: शीला दीक्षित
Next articleJammu & Kashmir: Security establishment’s estimate of the number of terrorist goes up