बैंगलोर छेड़छाड़ मामले पर अबू आज़मी का विवादित बयान कहा, “जहाँ पेट्रोल होगा, वहां आग लगेगी”

0
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने बैंगलोर में नए साल के मौके पर हुई छेड़छाड़ पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रताड़ित महिलाओं को ही छेड़छाड़ का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जहाँ पेट्रोल होगा वही आग लगती है।
उन्होंने कहा की “जहाँ शक्कर होगी वही चींटी आएगी”। उन्होंने कहा कि “ये दुखद है और इस मामले में केस दर्ज होना चाहिए।
अगर हम पुरुषों और महिलाओं के साथ आने के खिलाफ कुछ कहेंगे तो हमें ओल्ड फैशन कहा जाएगा।
लेकिन आधुनिक समय में महिलाएं ज्यादा नग्न हो, उन्हें उतना ही आधुनिक समझा जाता है और यह हमारी संस्कृति पर धब्बा है।”
नए साल के जश्न के मौके पर बैंगलोर के एमजी रोड पर महिलाओं के बड़े स्तर पर छेड़छाड़ और बदसलूकी हुई थी। इस मौके के लिए बैंगलोर पुलिस ने बड़ी तैयारी करते हुए 1500 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।
इतना ही नहीं, कई महिलाएं जो अपने परिजनों के साथ उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था। इस पूरे मुद्दे पर लोगों ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर अब आज़मी पर जैम के गुस्सा उतारा।

Previous articlePM asks scientists to keep eye on rise of disruptive tech
Next articleSealdah-Ajmer Express derailment: four officials suspended