ट्विटर वार: अबु आजमी के बेटे ने ईशा गुप्‍ता से पूछा, तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मान क्यों ?

0

बेंगलुरु छेड़छाड़ मामले पर अबू आज़मी का महिलाओं के लिए विवादित बयान का मामला अभी थमा नहीं है कि बेटे फरहान आज़मी ने अपने पिता की आलोचना होने पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता से अभद्र टिप्पणी करते हुए सवाल पूछ डाला और ट्विटर पर खरी खोटी सुनाई।

Photo courtesy: india today

दरअसल ईशा गुप्ता ने ट्विटर पर अबू आज़मी के बयान की आलोचना की थी जिसमें उन्होंने लिखा, ‘उस महिला को यहां सचमुच दोषी ठहराया जाना चाहिए, जिसने अनजाने में तुम जैसे मूर्ख को पैदा किया अबू आजमी। …और शायद वह खुद को भी तुम्हें जन्म देने के लिए दोषी मानतीं।’

इस बात से गुस्से में पलटवार करते हुए फरहान आज़मी ने सवाल पूछा, तन बेचकर दो रोटी जो कमाए उसे हम वेश्या नाम देकर ज़लील करते हैं, दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मानित कयूं ईशा गुप्ता।

फरहान ने ईशा की एक तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप ज़रा आईने में खुद को देखो और बताओ कि अपनी फिल्मों के जरिए हमारे समाज के सामने आपने कैसा नंगापन पेश किया है।’

आपको बता दें कि अबु आज़मी ने नए साल के जश्‍न के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना पर विवादित बयान देते हुए कहा था’ अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग आएगी तो आग लगेगी ही। शक्‍कर गिरी होगी तो चींटियां वहां जरूर आएंगीं। अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाये और उसका भाई या पति उसके साथ नहीं है, यह ठीक नहीं है।’

फरहान आजमी आयशा टाकिया के पति हैं जो हिंदी फिल्‍मों का हिस्‍सा रही हैं उन्होंने ‘वॉन्‍टेड’, ‘टार्जन’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है।

Previous articleSanjay Leela Bhansali gives Rs 21 lakh compensation to painter who died on the sets of Padmavati
Next articleबसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट