प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एडिटेड वीडियो शेयर करने की वजह से समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ संवाददाता विकास भदौरिया को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। विकास भदौरिया ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फर्जी वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें दिख रहा है कि प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे नरेंद्र मोदी को किसी अन्य देश में एक टीवी स्क्रीन पर सैकड़ों की संख्या में लोग देख रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। हालांकि, पड़ताल में पता चला कि यह मूल वीडियो यूरोप का है।

पीएम मोदी के शपथ लेने के अगले दिन 31 मई को विकास भदौरिया ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, “ये तस्वीर जितनी बार देखो, कम लगती है… मन को मोह लेने वाला वीडियो।” इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद विकास पर लोग एडिटेड वीडियो शेयर करने का आरोप लगाते हुए ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने विकास को असली वीडियो का यूट्यूब लिंक भी भेजा है।
ये तस्वीर जितनी बार देखो, कम लगती है… मन को मोह लेने वाला वीडियो#ModiSarkar2 pic.twitter.com/rG91coVjRO
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) May 31, 2019
बता दें कि मोदी की अगुवाई में भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीतकर सत्ता में बहुमत के साथ शानदार वापसी की है। नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार गुरुवार (30 मई) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। स्पष्ट जनादेश वाली गैर कांग्रेसी सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले वह पहले नेता हैं।
ट्विटर पर ट्रोल हुए विकास
पूजा भारद्वाज नाम की एक यूजर ने एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर विकास पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा है कि भईया जी ये असली वीडियो है चाहें तो आप एडिट करके अपने बर्थडे पर डाल सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि तनिक भी शर्म हो तो पत्रकारिता छोड़ BJP IT सेल जॉइन कर लो विकास बाबू, पत्रकारिता के आड़ में आखिर कब तक छुप-छुप भक्ति करोगे। वहीं, एक अन्य लिखा है वैसे ये वीडियो एडिटेड है, पर विकास भदौरिया जी का दिल नही मान रहा डिलिट करने का, क्योंकि इस वीडियो ने इनका मन मोह लिया है।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
चाटुकारिता के आयामों पर आपका ये फ़ेक विडीओ @aajtak की @SwetaSinghAT के ‘नोटों में चिप’ वाले सन्दर्भ को भी पीछे छोड़ चुका है!
आप जैसे लोगों ने ही मीडिया को गोदी मीडिया बना रखा है,
बाक़ी सब फ़र्स्ट क्लास है!क्या अब अगले 5 साल @abpnewstv यही सब चलाने वाला है @IamRajnishAhuja जी? https://t.co/M5QrnmCvbQ
— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) June 1, 2019
अवीक सरकार जी,
आपका नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में सूरज की तरह चमकता है।
पर आपके यहाँ बैठे ही लोग राहु-केतु की तरह आपके नाम पर ग्रहण लगा रहे हैं!आपके ही चैनल @abpnewstv में बैठे पत्रकार अब ‘पत्तलकार बन चुके हैं!
ये चाटुकारिता की पराकाष्ठा कर रहे हैं!असली विडीओ ?? https://t.co/pqz8iBhRkI pic.twitter.com/YpHln6reoR
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) June 1, 2019
इससे शर्म की बात क्या होगी कि ख़ुद को ‘पत्रकार’ बताने वाला व्यक्ति , यह जानने के बाद भी कि उसके द्वारा पोस्ट की गयी विडीओ एडिटेड / फ़ेक है, उसे हटाता नहीं है ।
क्या फ़ेक न्यूज़ फैलाने को @abpnewstv की official पॉलिसी माना जाए ?
अपना नाम बदल कर ‘NaMo TV’ क्यूँ नहीं रख लेते ये लोग? https://t.co/mi4jSpA1MM— Pankhuri Pathak پنکھڑی (@pankhuripathak) June 1, 2019
ये पत्रकार हैं, जो एडिटेड वीडियो चला रहे हैं। इनका मन फ़र्ज़ी वीडियो ने मोह लिया है। ये असली वीडियो देख लेना ?? . https://t.co/UcvSb0mlrF pic.twitter.com/cEMiRuKZWd
— Vikas Yogi (@vikaskyogi) June 1, 2019
ये भी पत्रकार है ?
विडीओ देखो .@RubikaLiyaquat Abp वाले अब ये सब करेंगे ? https://t.co/D6U9qJIWWL
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) June 1, 2019
भइया जी ये आरीजनल वीडियो है चाहे तो आप एडिट करके अपने बर्थडे पर डाल सकते हैं
— पूजा भारद्वाज (@pooja27246254_1) June 1, 2019
वैसे ये वीडियो एडिटेड है, पर विकास भदौरिया जी का दिल नही मान रहा डीलीट करने का, क्यों कि इस वीडियो ने इनका मन मोह लिया है ? @abpnewshindi @jainendrakumar @SurajSolanki_ST @santoshk0 @NathRaviShankar @ravishranjanshu pic.twitter.com/XuGZjAhSSz
— #गाँधीवादी (@DineshRedBull) June 1, 2019
विकास भदौरिया ये तस्वीर को भी जितनी बार देखो कम लगती है,
मोदी भक्ति में लीन दलाल फर्जी VDO बना कर upload कर रहा है.
ये रही असली तस्वीर@BhootSantosh @tarunagra1984 @Akpattnaik25 @Mohamma20611294 @NiranjanTripa16 @DesiStupides @kingali22577 @pkm370 @PriyankaShrma6 @BBCHindi pic.twitter.com/5ScQ3v3p70— jafahar ? جعفر आखिर इस देश में हो क्या रहा है? (@jafahar1) June 1, 2019
तनिक भी शर्म हो तो पत्रकारिता छोड़ BJP IT सेल जॉइन कर लो विकास बाबू, पत्रकारिता के आड़ में आखिर कब तक छुप-छुप भक्ति करोगे।
— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) June 1, 2019
हद है चाटुकारिता की, अरे अगर मोदी की चाटुकारिता ही करनी है तो करिए चाहे, पर पत्रकारिता को तो बख्श दीजिए ।
चाटुकारिता वो भी फर्जी वीडियो का सहारा लेकर, वाह रे मन मोह लिया ? @abpnewshindi pic.twitter.com/DrebhWafc0
— Ashok Kumar Gehlot (@SimplyAshokKr) June 1, 2019
ये ऑरिजीनल वीडियो है। इसके बड़े स्क्रीन पर फ़ोटोशॉप/सुपरइंपोज कर चाहें तो अपना बर्थडे केक काटने का वीडियो डाल लीजिए या फिर पीएम मोदी की शपथ का, गारंटी है हॉल में मौजूद दर्शक ऐसे भी झूमेंगे जैसे गोल पर गेंद देख कर झूमे।
कोई ‘एक्सपर्ट’ इस पर मेरा डाँस वीडियो सुपर इंपोज कर देगा? ? pic.twitter.com/tXlFIrvXkP
— Umashankar Singh (@umashankarsingh) June 1, 2019
पड़ताल में पता चला है कि यह मूल वीडियो जून 2016 का है, जहां यूरोप में फुटबॉल प्रशंसक विजयी गोल लगने के बाद जश्न मना रहे हैं। असली वीडियो देखने के बाद यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे फुटबॉल स्क्रीन को राष्ट्रपति भवन के प्रसारण के साथ जोड़ दिया गया है। नीचे देखें असली वीडियो
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा को अकेले 303 और एनडीए को 553 सीटें मिली हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस को इस बार 52 सीटें मिली हैं जो पिछले चुनाव में मिली 44 सीटों से कुछ ज्यादा हैं।