पुण्य प्रसून बाजपेयी के बाद अब छुट्टी पर भेजे गए अभिसार शर्मा ने भी आखिरकार ABP न्यूज से दिया इस्तीफा

0

पिछले दिनों 24 घंटे के अंदर देश के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल ABP न्यूज के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर और वरिष्ठ पत्रकार व एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस्तीफे के बाद 15 दिनों के लिए छुट्टी पर भेजे गए वरिष्ठ पत्रकार और मशहूर एंकर अभिसार शर्मा ने आखिरकार चैनल को अलविदा कह दिया है। अभिसार ने 31 अगस्त को ABP न्यूज से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार (3 सितंबर) को ‘जनता का रिपोर्टर’ से बातचीत में उन्होंने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि ABP न्यूज में पिछले दिनों भारी उथल पुथल देखने को मिला था। मोदी सरकार के आलोचक के रूप में चैनल में कार्यरत प्रमुख नामों को या तो इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया गया या उन्हें रिपोर्ट ना करने के लिए निर्देश दे दिया गया था। मोदी सरकार के कार्यों को लेकर सवाल पूछने वाले मशहूर एंकर अभिसार शर्मा को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया था। जिसके बाद आखिरकार अभिसार ने 31 अगस्त 2018 को चैनल से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल, ABP न्यूज़ में 1-2 अगस्त को जो कुछ हुआ, वह काफी भयानक था। 24 घंटे के अंदर चैनल के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर और वरिष्ठ पत्रकार व एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी ने अचानक ABP न्यूज से इस्तीफा दे दिया था। प्रसून के अलावा अभिसार शर्मा को भी लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था। बता दें कि बाजपेयी का ‘मास्टर स्ट्रोक’ शो हर रोज सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आता था।

माना जा रहा है कि मिलिंद खांडेकर और पुण्य प्रसून बाजपेयी की विदाई ‘मास्टरस्ट्रोक’ के कारण ही हुई है। देश के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक बाजपेयी अपने शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ से मोदी सरकार की ना​कामियों और जनता से किए कथित झूठे वादों का सच उजागर कर रहे थे। वहीं, अभिसार शर्मा भी अपने शो के अलावा सोशल मीडिया पर भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछते रहते थे। जिसके चलते अब इन दोनों वरिष्ठ एंकरों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है।

संसद में भी उठा था मामला

बता दें कि सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ का मामला वायरल होने के बाद लोकसभा में भी यह मामला चर्चा में आ गया था। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चैनल के मैनेजिंग एडिटर और एंकर को कथित तौर पर हटाए जाने को मोदी सरकार की ओर से मीडिया को ‘धमकाने’ और ‘मुंह बंद’ करने का मामला बताया था। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी की आलोचना करने के लिए ही एबीपी न्यूज के एडिटर मिलिंद खांडेकर और एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी के साथ एक अन्य एंकर (अभिसार शर्मा) को हटा दिया गया है।

कांग्रेस नेता खड़गे के मुताबिक किसानों का आय दोगुनी करने के पीएम मोदी के दावे की हकीकत बताने की वजह से सरकार चैनल से नाराज थी, इसलिए तीन कर्मचारियों को हटाकर चैनल का मुंह बंद करने की कोशिश की गई। खड़गे ने दावा किया था कि राज्यसभा के एक सीनियर सदस्य ने संसद के सेंट्रल हॉल में मीडिया को चैलेंज करते हुए कहा था कि अगर आप हमारे विचारों पर नहीं चलेंगे तो हम आपका चैनल बंद करवा देंगे।

वहीं, केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस के आोरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये चैनल का आंतरिक मामला है और इससे सरकार का कोई लेना-देना नहीं और उस चैनल की टीआरपी लगातार गिर रही थी और कोई उसे देखना नहीं चाहता था। राजवर्धन सिंह राठौर ने बिना किसी का नाम लिए बगैर कहा कि खड़गे जिस चैनल की बात कर रहे हैं उसने पहले खबर गलत चलाई थी, फिर भी सरकार ने उसे कोई कारण बताओ नोटिस नहीं भेजा और जो कुछ हुआ उसकी वजह चैनल की दर्शकों में गिरती लोकप्रियता रही होगी।

‘मास्टर स्ट्रोक’ प्रोग्राम को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि बाजपेयी का ‘मास्टर स्ट्रोक’ शो हर रोज सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आता था। माना जा रहा है कि मिलिंद खांडेकर, पुण्य प्रसून बाजपेयी और अभिसार शर्मा की विदाई ‘मास्टरस्ट्रोक’ के कारण ही हुई है। देश के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक बाजपेयी अपने शो ‘मास्टर स्ट्रोक’ से मोदी सरकार की ना​कामियों और जनता से किए कथित झूठे वादों का सच उजागर कर रहे थे।

पिछले कुछ समय से ‘मास्टरस्ट्रोक’ को लेकर काफी विवाद गरमाया हुआ था। चैनल के प्राइम टाइम के प्रोग्राम मास्टरस्ट्रोक में पिछले महीने ये साबित किया गया था कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एक महिला से कथित तौर पर गलत तरीके से सरकार की झूठी उपलब्धियों की तारीफ करवाई गई थीं। ABP न्यूज़ की इस रिपोर्ट पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

उसके बाद मास्टरस्ट्रोक के प्रसारण में बाधा की खबरें आने लगी थीं। बाजपेयी का शो मास्टर स्ट्रोक जैसे ही शुरू होता था अचानक टीवी का सिग्नल खराब हो जाता था। सिगग्न खराब होने के चलते लोगों को ABP न्यूज़ पर रात 9 बजे प्रसारित होने वाले इस खास शो को देखने में काफी दिक्कतें हो रही थी। लोगों का आरोप था कि ये बाधाएं सरकार द्वारा उत्पन्न की जा रही हैं।

Previous articleJournalist Abhisar Sharma formally quits ABP News channel
Next articleSara Ali Khan earns plaudits for offering alms to poor, but triggers Hindu-Muslim debate for visit to Mukteshwar Temple