पाक उच्चायुक्त ने भारत के दावे को खारिज किया,कहा- नहीं हुई सर्जिकल स्ट्राइक होता तो देते मुंहतोड़ जवाब

0

पाकिस्‍तान के भारतीय उच्‍चायुक्‍त अब्‍दुल बासित ने एक इंटरव्यू में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की खबर को झूठ करार दिया है।

इसके अलावा बासित का कहना था कि भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो होने की बात भी गलत है। यह भारत की ओर से की गई एक मनगढंत बात है।

बासित ने कहा, कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। 29 सितंबर को एलओसी पर भारत की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन हुआ है, जिसमें पाकिस्तान के दो जवान शहीद हुए। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत की गोलीबारी का तत्काल जवाब दिया।’

जनसत्ता की खबर के अनुसार, बासित ने कहा कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक हुई होती तो हम इसका करारा जवाब देते। बासित ने सार्क सम्मेलन रद्द होने पर उन्होंने कहा कि, ” ये हमारे लिए एक गहरा धक्का था हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल हम जरूर सार्क होस्ट करेंगे।

 

Previous articleReal threats to India internal, not China or Pakistan: Shivshankar Menon
Next articleमहंगी गाड़ी नहीं नकद पुरस्कार चाहती हैं जिमनास्ट दीपा कर्माकर