पाकिस्तान के भारतीय उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक इंटरव्यू में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की खबर को झूठ करार दिया है।
इसके अलावा बासित का कहना था कि भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो होने की बात भी गलत है। यह भारत की ओर से की गई एक मनगढंत बात है।
बासित ने कहा, कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। 29 सितंबर को एलओसी पर भारत की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन हुआ है, जिसमें पाकिस्तान के दो जवान शहीद हुए। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत की गोलीबारी का तत्काल जवाब दिया।’
जनसत्ता की खबर के अनुसार, बासित ने कहा कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक हुई होती तो हम इसका करारा जवाब देते। बासित ने सार्क सम्मेलन रद्द होने पर उन्होंने कहा कि, ” ये हमारे लिए एक गहरा धक्का था हम उम्मीद करते हैं कि अगले साल हम जरूर सार्क होस्ट करेंगे।
बासित ने इस मामले पर पाकिस्तान की प्रख्यात रक्षा विशेषज्ञ आएशा सिद्दीकी के आर्टिकल को भी निराधार बताया, जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि भारत ने 29 सितंबर को पीओके में घुसकर 5-6 आतंकियों को मार गिराया और इस कार्रवाई में 3-4 जवान भी घायल हो गए। बासित ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि वे किस आधाप पर ये बातें कह रही हैं। इसके बाद बासित ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी देश कहकर आप सहयोग के सभी रास्ते बंद कर रहे हैं।