समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में बुधवार को हिरासत में ले लिया गया।

ख़बरों के मुताबिक, पुलिस मोहम्मद अली जौहर युनिवर्सिटी में चोरी हुई किताबों की जांच करने पहुंची थी। आरोप है कि अब्दुल्ला आजम खान ने पुलिस की कार्यवाही में रुकावट पैदा करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस की टीम जौहर यूनिवर्सिटी में मौजूद है।
बता दें कि, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार से विधायक हैं। एसपी ने बताया कि काम में बाधा डालने की वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया है। अभी उन्हें कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। अब्दुल्ला के खिलाफ मंगलवार को फर्जी आयु प्रमाणपत्र लगाकर पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में भी FIR हुई है।
#BREAKING
सपा नेता आज़म खान के बेटे और विधायक अब्दुल्लाह आज़म रामपुर से गिरफ्तार. @AbdullahAzamMLA @samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/q8i4PMIVIQ— News18Hindi (@HindiNews18) July 31, 2019
SP Rampur: We have detained Abdullah Azam Khan (son of SP leader Azam Khan) for causing obstruction during search operation at Mohammad Ali Jauhar University. (file pic) pic.twitter.com/OXLhDXUGJn
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2019