आरुषि-हेमराज हत्याकांड: तलवार दंपति की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

0

इलाहाबाद हाई कोर्ट नोएडा की बहुचर्चित आरुषि एवं हेमराज हत्याकांड के मामले में सीबीआई अदालत के फैसले के खिलाफ राजेश तलवार और नुपुर तलवार की अपील पर गुरुवार(12 अक्टूबर) को फैसला सुना सकता है। गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने 26 नवंबर, 2013 को राजेश और नुपुर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इससे एक दिन पहले इनको दोषी ठहराया गया था। आरुषि इनकी बेटी थी।

PHOTO: TOI

राजेश और नुपुर फिलहाल गाजियाबाद की डासना जेल में सजा काट रहे हैं। जस्टिस बीके नारायण और जस्टिस एके मिश्रा की खंडपीठ ने तलवार दंपति की अपील पर सात सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। फैसला सुनाने की तारीख 12 अक्टूबर को तय की थी।

मई, 2008 में नोएडा के जलवायु विहार इलाके में 14 साल की आरुषि का शव उसके मकान में बरामद हुआ था। शुरुआत में शक की सुई हेमराज की ओर गई, लेकिन दो दिन बाद मकान की छत से उसका भी शव बरामद किया गया। उत्तर प्रदेश की तत्काल मुख्यमंत्री मायावती ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।

 

Previous articleMithali Raj says throwing stones at Australian cricketers in poor taste
Next articleराहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, अमित शाह के बेटे की संपत्ति के रहस्यमय विकास में भागीदार होने का लगाया आरोप