एक और ‘आप’ के विधायक असंतुष्ट, बढ़ाई पार्टी की मुश्किलें

0

आम आदमी पार्टी के अंदर कलह जारी है। ‘आप’ विधायक राजेश ऋषि ने कड़े तेवर दिखाते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर संकतों में सवाल खड़े किए हैं।

जनकपुरी से ‘आप’ विधायक राजेश ऋषि ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, जिस राजा में घमंड होता है वह राजा अपने राज्य को खुद डुबो देता है।विधायक राजेश ऋषि ने पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास को टैग कर ट्वीट किया। राजेश ने लिखा, ‘जैसे कड़वी दवा कैंसर ठीक करती है, वैसे ही कड़वी सलाह-चाटुकारों से घिरा राजा, अपना अस्तित्व भी नहीं बचा पाता है।

सूत्रों के अनुसार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ज‌िस आधार पर ट‌िकट बंटवारा कर रही है उससे जनकपुरी के आप ‌व‌िधायक राजेश ऋष‌ि नाराज बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है क‌ि वह भी बवाना व‌िधायक की तरह पार्टी छोड़ सकते हैं।

इससे पहले बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक वेदप्रकाश शर्मा ने बीजेपी में शामिल होकर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया था।

Previous articleLok Sabha rejects five amendments to Finance Bill, Jaitley defends taxman’s extra powers
Next articleबाबा रामदेव के आए अच्छे दिन, अब संसद में भी पेश किए जा रहे हैं पतंजलि के उत्पाद