AAP के खज़ाने में नहीं है चुनाव लड़ने के लिए पैसा

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं।

दक्षिण गोवा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों से कल शाम बात करते हुए उन्हाेने कहा,”आप सबको अजीब लगेगा लेकिन दिल्ली में शासन को एक साल से ज्यादा होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के पास पैसा नहीं है”

केजरीवाल ने आगे कहा,”आम आदमी पार्टी उन सब लोगों के लिए हैं जो बेहतर भविष्य के लिए लड़े। ये सबका मंच है।इसी तरह की स्थिति गोवा में होनी चाहिए। यहां स्थानीय लोगों को आगे बढ़ कर चुनाव लड़ने में पूरा जोश दिखाना चाहिए। गोवा की यात्रा करने का मेरा मकसद केवल गोवा के मुद्दों को समझना है।

गोवा में नशीले पदार्थों की बड़े पैमाने पर बिक्री के बारे में बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, “राज्य सरकार चाहे तो अगले एक घंटे में नशीली पदार्थों का सेवन बंद कर सकती है। लेकिन पुलिस कर्मियों और नेताओं के बीच सांठगांठ इस व्यापार को जिंदा रखती है। पैसा पुलिसकर्मियों के माध्यम से नेताओं को भुगतान किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले पंजाब,गुजरात और गोवा विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का मन बना चुकी है

Previous articleUP: Woman attacked with acid over dowry
Next articleLindsay Lohan wants money, pics with Putin for interview about ex Egor