कपिल मिश्रा के अनशन के जवाब में आज से AAP विधायक संजीव झा करेंगे भूख हड़ताल

0

संजीव झा का कहना है कि कपिल मिश्रा दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 5 मई को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए नकद लेते हुए देखा था, ये गंभीर आरोप हैं। मैं चाहता हूं कि वो समय बताएं जब वो केजरीवाल के घर गए थे। उनका (कपिल मिश्रा) केजरीवाल के घर जाना सीसीटीवी पर जरूर कैद हुआ होगा।

आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कपिल मिश्रा गलतबयानी कर रहे हैं और उनके झूठ के खिलाफ अब पार्टी विधायक संजीव झा ने सत्याग्रह करने का फैसला किया है।

संजीव झा के अनशन करने के ऐलान के तुरंत बाद कपिल मिश्रा ने इसका जवाब दिया। मिश्रा ने लिखा कि तो अब अरविंद केजरीवाल ने विधायकों से मेरे खिलाफ अनशन करने के लए पूछा है। मिश्रा ने लिखा कि सच से बचने के लिए कितने खेल करोगे सर।

1
2
Previous articleअमेरिका ने हाफिज सईद के जमात-उद दावा सहित पाकिस्तानी आतंकी संगठनों पर लगाया बैन
Next articleरामदेव के खिलाफ वारंट जारी, दिया था ‘भारत माता की जय’ न बोलने पर सिर काट देने वाला विवादित बयान