दिल्ली: AAP विधायक सहीराम पहलवान की पत्नी का कोरोना वायरस से निधन, सीएम केजरीवाल ने जताया शोक

0

देश के साथ ही दिल्ली में भी तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे राज्य में कोहराम मचा रखा है। दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसकी चपेट में हर दिन हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। इसी बीच, दिल्ली के तुगलकाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम पहलवान की पत्नी का कोरोना वायरस के कारण बुधवार को निधन हो गया। इसकी जानकारी विधायक सहीराम पहलवान ने खुद ट्वीट कर दी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शोक जताया।

सहीराम पहलवान

आप विधायक सहीराम पहलवान ने बधवार को अपने ट्वीट में लिखा, “आज मेरी धर्मपत्नी श्रीमती बलेश देवी COVID -19 से जंग हार गयीं।”

AAP विधायक के इस ट्वीट को शेयर करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “बेहद दुःखद। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। हौसला रखिए सहीराम जी।”

कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20,960 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 311 मरीजों की मौत हुई है। इतने ही समय में 19209 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक 1253902 लोग संक्रमित हुए हैं और 18063 मरीजों की जान गई है।

Previous articleकंगना रनौत का बहिष्कार करने वाले फैशन डिजाइनर पर भड़की बहन रंगोली चंदेल, मुकदमा दर्ज करने की दी धमकी
Next articleICSI CS June 2021 Exam Postponed:सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाएं स्थगित, अधिक जानकारी के लिए छात्र icsi.edu को करें फॉलो