कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर दागी आरोपों की गोलियां, कहा- सबूत केवल CBI को ही दूंगा

0

आरोपों की झड़ी लगाते हुए कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर कई सारें आरोपों की झड़ी लगा दी। केजरीवाल को निशाना बनाते हुए उन्हांेने कहा कि ये वो अरविंद केजरीवाल नहीं है जो करप्शन के खिलाफ लड़ता था ये अरविंद केजरीवाल तो सतेन्द्र जैन के साथ खड़े है। मिश्रा ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी कभी नहीं छोड़ेगें और पार्टी से बुरे लोगों को बाहर करेंगे।

लगातार सभी बड़े नेताओं को निशाने पर लेते हुए मिश्रा ने कहा कि उनके पास दुनिया भर से आम आदमी पार्टी में चल रहे घोटालों पर जानकारी आ रही है जिसे वो ईमेल के माध्यम से मंगाकर सार्वजनिक कर देगें। कपिल मिश्रा ने इसके लिए एक ईमेल जारी करते हुए कहा कि अगर किसी के भी पास इस तरह की जानकारी है तो वो मुझे भेज सकता है।

इसके अलावा उन्होंने संजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ज़मीन खरीदने की डील केजरीवाल के परिवार के सदस्य उनके साढ़ू के बीच हुई थी। वो सारी जानकारी सीबीआई को देगें।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब चुनावों में टिकट बटवारें को लेकर लड़कियों का और पैसों का लेन-देन किया गया था।

Previous articleSmriti Irani posts photo on Instagram, Shah Rukh Khan shares it
Next articleKapil Mishra didn’t complain about Rs 2 crore, ACB chief Meena