गुजरात में अपनी सक्रियता बढ़ाएगी AAP, 26 मार्च को रैली करेंगे केजरीवाल

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) ने गुजरात में अपनी सक्रियता बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला पार्टी की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की गुरुवार(23 फरवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में लिया गया।

केजरीवाल बेंगलूरू में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र से इलाज कराकर वापस दिल्ली लौट आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल 26 मार्च को गांधीनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होना है।

साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी नगर निगम चुनावों के लिए आज(24 फरवरी) से उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कुछ दिन पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के बारे में कहा था कि आप वहां लड़ेगी।

Previous articleट्रंप इफेक्ट: अमेरिका में एक भारतीय की गोली मारकर हत्या, हमलावर चिल्लाया- ‘मेरे देश से निकल जाओ’
Next articleChildren Bank of India fiasco: Delhi Police arrests cash custodian