VIDEO: आमिर खान और उनकी पत्नी किरण हुए स्वाइन फ्लू के शिकार, वीडियो रिलीज कर बताई अपनी परेशानी

0

हिंदी फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी तथा फिल्म निर्माता-निर्देशक किरण राव को स्वाइन फ्लू हो गया है और दोनों का यहां उनके घर पर इलाज किया जा रहा है।

52 साल के अभिनेता और किरण आज पुणे में एनजीओ पानी फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे।

अभिनेता के करीबी सूत्रों ने आज पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आज पानी फाउंडेशन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने पुष्टि की कि उन्हें यह बीमारी (स्वाइन फ्लू) हो गयी है। उनका घर पर इलाज किया जा रहा है।’’

भाषा की खबर के अनुसार, 52 साल के अभिनेता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त की जांच करवाने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू है और अब वे कम से कम एक हफ्ते तक किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।

सूत्रों ने कहा, ‘‘संक्रमण के कारण वे (आमिर और किरण) पानी फाउंडेशन के सबसे महत्वपूर्ण दिन, वार्षिक पुरस्कार वितरण, पर मौजूद नहीं थे।’’ शाहरूख खान व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए।

Previous articleBEST buses to stay off roads on Monday, workers to strike
Next article3 Sanitation Workers Suffocate To Death In Sewer In Delhi’s Lajpat Nagar