पहलवान गीता फोगाट की शादी में पहुंचे आमिर खान, तस्वीरों में देखें आमिर के तोहफे

0

पहलवान गीता फोगट शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। गीता पहलवान महावीर फोगट की बेटी हैं जिनके जीवन पर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ बनी है, आमिर ने महावीर का किरदार निभाया है।

आमिर खान ने वादा किया था कि वो गीता की शादी में जरूर आएंगे। इसके मुताबिक रविवार को आमिर ने शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

फोगाट परिवार ने मीडिया के सामने रविवार को सपरिवार फोटो खिंचवाया। आमिर के पहुंचने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस मौके पर साक्षी तंवर भी नजर आईं।

एक्टर आमिर खान अपनी ऑफ स्क्रिन बेटी को काफी इमोशनल गिफ्ट देने वाले थे। दरअसल वो गीता को उसकी शादी का जोड़ा उपहार के तौर पर देना चाहते थे।

आमिर के स्पोकपर्सन ने कहा था कि शादी का जोड़ा एक ऐसी चीज है जो आमतौर पर एक पिता अपनी बेटी के लिए लेता है। यही चीज आमिर गीता के लिए करना चाहते हैं। हालांकि फोगट परिवार ने रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए गिफ्ट लेने से इंकार कर दिया।

Previous articleChronology of major train accidents in India since 1988
Next article‘Fatal political error’ by Narasimha Rao govt not to bring Babri Masjid under central control