Bihar Exit Poll 2020: बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए जारी एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में महागठबंधन की सरकार बन सकती है। बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित अधिकतर एग्जिट पोल में राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमान पर संदेह प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने कहा कि इस तरह के सर्वेक्षण अक्सर उन बड़ी तादात के मतदाताओं की राय नहीं ले पाते जो खामोश होते हैं। दूसरी तरफ, राजद और कांग्रेस के नेताओं ने एग्जिट पोल के अनुमान पर खुशी जताई। वहीं, बिहार चुनाव के नतीजों से ठिक पहले समाचार चैनलों में डिबेट का माहौल भी बना हुआ है जिसमें राजनैतिक पार्टियों की हार जीत को लेकर बहस जारी है।
बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर हिंदी समाचार चैनल ‘आज तक’ पर एक डिबेट शो रखा गया था। इस लाइव डिबेट शो के दौरान कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक गाना गाकर भाजपा पर कटाक्ष करने लगीं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को रागिनी नायक ने खुद अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक वीडियो में गाते हुए कहती हैं, ‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसको ठगा नहीं ऐसी मारी टंकड़ी के सोया जगा नहीं। अपने घटकदलों के साथ जो ऐसा करते हैं, देखिए शिवसेना चली गई, अकालीदल चला गया, चिराग पासवान का पता नहीं किसके साथ हैं किसके साथ नहीं। ये दो फुट चार फुट की बात कर रहे थे। मोदी जी की शैली है कि वह अपना कद बढ़ाने के लिए दूसरे के पैर काटते हैं।’
लाइव डिबेट में रागिनी का गाना सुन कर पैनल में बैठे बाकी लोग हंसने लगते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रागिनी ने इस पर कैप्शन में लिखा- ‘मोदी जी ने अपने ‘ठगबंधन’ के साथियों के साथ जो दुर्व्यवहार किया है, उसे आज आजतक पर गा कर सुनाया ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको ठगा नहीं’ सुनियेगा ज़रूर।’
मोदी जी के अपने ‘ठगबंधन’ के साथियों के साथ जो दुर्व्यवहार है, उसे आज @aajtak पर गा कर सुनाया ?
‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको ठगा नहीं’
सुनियेगा ज़रूर ?#ExitPolls pic.twitter.com/vWAMb9r4Zo
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) November 7, 2020
बिहार के चुनाव के पहले से आखिरी चरण तक @INCIndia को न 3 में न 13 में कहने वाली अंजना जी को, मैंने एक नया आंकड़ा याद करवाया – 9-2-11
क्योंकि 10 तारीख को लालटेन पकड़े हुए कांग्रेस का हाथ बिहार की सत्ता से भाजपा-जदयू / मोदी-नीतिश को 9-2-11 करने वाला है#SundayThoughts #ExitPolls pic.twitter.com/wLFBUgK3u9
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) November 8, 2020