हिंदी समाचार चैनल आज तक पर हाल ही में हुए एक लाइव डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि डिबेट में शामिल एक पैनलिस्ट जैसे ही अडानी पोर्ट पर मिले ड्रग्स का मुद्दा उठाते है तो शो की एंकर चित्रा त्रिपाठी आर्यन खान की गिरफ्तारी के बारे में बताने लग जाती है। डिबेट के हिस्से का छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स अब ‘आज तक’ और उनकी एंकर चित्रा त्रिपाठी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
फाइल फोटोदरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 13 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि, आज तक पर लाइव डिबेट के दौरान शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे अडानी पोर्ट पर मिले ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कहते है, “अभी कुछ दिनों पहले की बात है कि 22 या 23 सितंबर को अडानी पोर्ट पर (बंदरगाह) ड्रग्स मिला था।”
दुबे के इतना कहते ही चित्रा त्रिपाठी कहने लग जाती है, “चलिए, ठिक है आप अपनी बात पूरी किजिएगा। इस वक्त की बड़ी ख़बर अपने दर्शकों को देते है, जिन धाराओं के तहत आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है।”
Gold standard of journalism… pic.twitter.com/RKaFxxD5sT
— MANJUL (@MANJULtoons) October 7, 2021
डिबेट के हिस्से का यह छोटा सा वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए आज तक और उनकी एंकर चित्रा त्रिपाठी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे पत्रकारिता और ऐसे पत्तलकारो को गाली देना भी गाली का अपमान लगता है। इनके लिए कोई भी अपमानजनक शब्द नही बचा और किसी भी अपमानजनक शब्द बोलना उस शब्द का अपमान करना है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये आजतक वाले तो बीजेपी के गुलाम हो गए है बीजेपी को खुश करने के लिए अपने मां -बाप को भी अपराधी साबित कर सकते है। बीजेपी मुक्त देश बनाना है।” एक अन्य ने लिखा, “इसको अपने आका की इज्जत की ज्यादा फिक्र है। बरना दशहरा का पैकेट नही मिलेगा।” एक अन्य ने लिखा, “जिस मीडिया को जनता के लिए मोमबत्ती होना था, वह सत्ता के लिए अगरबत्ती हो गया।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस चैनल का नाम बदल कर बीजेपी तक कर देना चाहिए।” एक अन्य ने लिखा, “चित्रा त्रिपाठी शर्म तो आती नहीं तुम्हें, कितना ओर गिरना है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि, गुजरात के कच्छ में मुंद्रा बंदरगाह पर हाल ही में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन मिली थी। मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम हेरोइन मिलने के बाद भी गोदी मीडिया के टीवी एंकर ने इसपर एक रहस्यमय चुप्पी बनाई रखी। मुंद्रा पोर्ट का मालिकाना हक अडानी पोर्ट के पास है और अडानी पोर्ट उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी है।
वहीं, क्रूज ड्रग्स केस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से इस मामले पर मीडिया जोर-शोर से टीवी शो का आयोजन कर रही है।