वायनाड: गाड़ी में बैठे राहुल गांधी को युवक ने किया KISS, व‍ीडियो वायरल

0

केरल में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी को एक युवक ने अचानक चूम लिया। यह उस समय हुआ जब राहुल गांधी अपनी कार में बैठकर मीडिया से बात कर रहे थे। इस पूरे वाक्या का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

केरल

समाचार एजेंसी ANI के द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि, अपनी कार में बैठकर मीडिया से बात कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के पास अचानक एक लड़का पहुंचता है और उनको किस कर लेता है। लड़के की इस हरकत के बाद राहुल गांधी मुस्‍कराने लगे।

बता दें कि, राहुल गांधी की सुरक्षा एसपीजी करती है। इस तरह से एक लड़के का उनके पास पहुंचना सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर गया। कुछ सैकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि, बारिश और बाढ़ के चलते केरल के कई जिलों के लोग राहत कैंपों में शिफ्ट हो गए हैं। वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे हैं। वायनाड के सेंट थॉमस चर्च में बने राहत कैंप में उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना। एक और राहत कैंप में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वह केरल के मुख्यमंत्री तो नहीं हैं लेकिन लोगों को उनका हक मिले यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।

Previous articleमुझे खुशी है कि इस साल मेरा और एक दर्जी वाले का बेटा दोनों एक साथ IIT में जा रहे हैं: अरविंद केजरीवाल
Next articleबेन स्टोक्स को लेकर ICC ने उड़ाया सचिन तेंदुलकर का मजाक, सोशल मीडिया पर भड़के भारतीय यूजर्स