दिल्ली: संसद के पास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के काफिले के सामने आया शख्स, पुलिस ने हिरासत में लिया

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक देखेने को मिली है। मंगलवार (03 दिसंबर) को संसद भवन के पास रक्षा मंत्री के काफिले के सामने अचानक एक शख्स आ गया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस ने शख्स को हिरासत में लि लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

राजनाथ सिंह

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार को संसद के पास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के काफिले के सामने एक शख्स आ गया। युवक ने दावा किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहता है। हालांकि, बाद में युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है।

वहीं, दूसरी ओर हाल ही में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के घर में सात लोग कार लेकर घूस गए थे। फिलहाल, प्रियंका गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के पास है। सीआरपीएफ की सुरक्षा के बाद भी एक कार में सवार सात लोग उनके घर में घुस गए थे।

Previous articleओडिशा: पुरी में पुलिसकर्मी और उसके दोस्तों ने महिला से किया गैंगरेप, आरोपी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
Next articleBJP सरकार ने भारतीय रेल को बुरी हालत में पहुंचाया, अब बेचना शुरू करेगी: प्रियंका गांधी