कर्नाटक के बेंगलुरु में अपने आवास पर एक पत्रकार ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान उजागर नहीं की गई है और ना ही उसके घर से किसी तरह का कोई सोसाइड नोट मिला है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रतीकात्मक तस्वीरसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मृतक पत्रकार ने बेंगलुरु के आरके पुरम इलाके में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर टी सुनील कुमार पहुंच गए है और मामले की जांच कर रहे हैं। ख़बर लिखा जाने तक मृतक पत्रकार की पहचान उजागर नहीं हो पाई है।
#Karnataka: A journalist has allegedly committed suicide by hanging himself at his residence in KR Puram, Bengaluru; Commissioner of Police, T Suneel Kumar present at the spot, police investigation underway.
— ANI (@ANI) June 5, 2019
बता दें कि, इससे पहले हैदराबाद में एक समाचार चैनल की न्यूज़ एंकर ने अपने घर की पांचवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली, मृतक का नाम राधिका रेड्डी (36) है। पुलिस को राधिका के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने डिप्रेशन को आत्महत्या की वजह बताई थी।
इससे पहले केरल में एक न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार नितिन दास ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव कोझीकोड में अपने कमरे में लटके हुए मिला था। बता दें कि, नितिन दास एक मलयालम चैनल में न्यूज एंकर के रूप में काम कर रहे थे।