महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक और मरीज की मौत

0

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, भारत में कोरोना वायरस की वजह से एक और मौत का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई है। बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से यह चौथी मौत है। वहीं, देश में कोरोना वायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

मौत
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र में यूएई के 65 साल के कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत हो गई। वह मुंबई में कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती था। बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है। वहीं, आज भी कई राज्यों से कोरोना के कई मामले सामने आए।

भारत सरकार के अनुसार कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 560 जिले पूरी तरह से लॉकडाउन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित करेंगे। वहीं, चुनाव आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को टाल दिया है।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हैं।

Previous articleCoronavirus Pandemic: PM Modi to address nation at 8 PM tonight, second since Thursday
Next articleअमेरिका में अवैध रूप से घुसने के आरोप में दो भारतीय गिरफ्तार