राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना उपखंड के पुराणावास ग्राम पंचायत से 97 वर्षीय विद्या देवी प्रदेश की सबसे उम्रदराज सरपंच चुनी गई हैं। विद्या देवी के पति भी सरपंच रह चुके हैं।

नीमकाथाना के उपखंड अधिकारी साधूराम जाट ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में पुराणावास ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर जीत दर्ज करने वालीं विद्या देवी (97) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा को 207 वोटों के अंतर से हरा दिया।
Sikar: 97 year old Vidya Devi won panchayat polls, elected Sarpanch of Puranabas village in Neem Ka Thana sub division, yesterday #Rajasthan pic.twitter.com/C6iEGY27yB
— ANI (@ANI) January 18, 2020
अधिकारियों ने बताया कि सरपंच के पद पर चुनी गई विद्या देवी को 843 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा को 636 मत मिले। ग्राम पंचायत में कुल 4,200 मतदाताओं में से 2,856 मतदाताओं ने मत डाले। ग्राम पंचायत में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 97 वर्षीय विद्या देवी के पति मेजर शिवराम सिंह 55 साल पहले निर्विरोध सरपंच चुने गए थे। विद्या देवी के पति भी 1990 से पूर्व लगातार 25 वर्षो तक सरपंच रह चुके हैं। विद्या देवी के ससुर सूबेदार सेडूराम भी सरपंच रहे।
सरपंच चुने जाने पर खुशी जताते हुए विद्या देवी ने बताया कि गांव में ब्याह कर आई तब से राजनीति देखी है। विद्या देवी ने कहा कि वे सबसे पहले गांव की साफ-सफाई करवाएंगी। दूसरा गांव में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था समेत गरीबों के हित के लिए काम करेंगी। उनके ससुर बीस साल सरपंच रहे। वह प्रदेश की पहली ऐसी महिला है जो उम्र के इस दौर में विकास का सपना लेकर चुनावी दंगल में उतरी और जीत हासिल की। (इंपुट: भाषा के साथ)