कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमितों के संपर्क में आने से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव

0

चीन से दुनियाभर में फैला घातक कोरोना वायरस पूरे देश में तबाही मचा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में भी लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, कर्नाटक में 19 घंटे के भीतर पिछले कोरोना वायरस पॉजिटिव 10 मामलों के संपर्क में आए 9 लोगों को जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 207 हो गई है।

कर्नाटक
फाइल फोटो

इसकी जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “आज तक कोरोना वायरस के 207 मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें छह लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।” सभी 10 नए मामले गुरुवार से शुक्रवार दोपहर के बीच के हैं।

बता दें कि, भारत में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकार के आंकड़े के अनुसार, देश में अब तक 6000 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 200 से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू 21 दिवसीय लॉकडाउन 2 मार्च से शुरु हुआ है। जिसके चलते सभी को अपने घर में ही रहना पड़ रहा है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार देश की जनता से अपील कर रहे है कि जब तक कोई बहुत जरुरी काम ना हो तब तक वो घर से ना निकले। बाहर निकल रहे लोगों पर पुलिस सख्ती भी दिखा रही है, लेकिन लोग इसके बाद भी लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर नजर आ रहे हैं।

Previous articleकोरोना लॉकडाउन: सफदरजंग और AIIMS के बाहर फंसे सैकड़ों लोग, न इलाज हो रहा और ना ही घर लौट पा रहे
Next articleIndia registers 37 new COVID-19 deaths, single-biggest spike takes total death toll to 206