झारखंड की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 8 की मौत, कई घायल

0

दीवाली का त्योहार नजदीक आते देख लोग पटाखे बनाने की तैयारियों में जुट गए है। इसी बीच झारखंड और बंगाल में पटाखों की फैक्टरी में आग लगने से भीषण हादसा हो गया है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।

फोटो- ANI

समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, झारखंड के कुमारडुबी में पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबिक 25 लोग घायल हो गए हैं। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है।घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं दूसरी और बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अमडंगा में एक पटाखे की फैक्ट्री में आग लग जाने से 20 लोग घायल हो गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, फिलहाल अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड की पटाखा फैक्टरी में लगी आग की जानकारी देते हुए पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में गैरकानूनी तरीके से ज्यादा मात्रा में पटाखे रखे हुए थे। आग लगने के बाद एक दीवार गिर गई जिसके नीचे दबकर 8 लोगों की मृत्यु हो गए।

Previous articleActivist Harsh Mander blames run-in with Rakesh Sinha on TV for Income Tax notice
Next articleIndia thrash Australia by 5 wickets to clinch ODI series