दीवाली का त्योहार नजदीक आते देख लोग पटाखे बनाने की तैयारियों में जुट गए है। इसी बीच झारखंड और बंगाल में पटाखों की फैक्टरी में आग लगने से भीषण हादसा हो गया है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।
फोटो- ANIसमाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, झारखंड के कुमारडुबी में पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबिक 25 लोग घायल हो गए हैं। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है।घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8 people dead, 25 injured after fire broke out at a firecracker factory in #Jharkhand's #Kumardubi; five fire tenders at the spot. pic.twitter.com/OGxMhC46om
— ANI (@ANI) September 25, 2017
वहीं दूसरी और बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अमडंगा में एक पटाखे की फैक्ट्री में आग लग जाने से 20 लोग घायल हो गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, फिलहाल अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी।
#WestBengal: 20 injured after fire broke out at a firecracker factory in North 24 Parganas district's Amdanga; fire tenders at the spot. pic.twitter.com/Ik6z6UuIBV
— ANI (@ANI) September 25, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड की पटाखा फैक्टरी में लगी आग की जानकारी देते हुए पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में गैरकानूनी तरीके से ज्यादा मात्रा में पटाखे रखे हुए थे। आग लगने के बाद एक दीवार गिर गई जिसके नीचे दबकर 8 लोगों की मृत्यु हो गए।