महाराष्ट्र: इंजीनियरिंग के 8 छात्रों की समुद्र में डूबने से मौत

0

कर्नाटक के बेलगाम जिले से ताल्लुक रखने वाले आठ इंजीनियरिंग छात्रों की आज(15 अप्रैल) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में वायरी बीच के पास समुद्र में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये छात्र बेलगाम स्थित मराठा इंजीनियरिंग कॉलेज के 60 छात्रों के समूह का हिस्सा थे जो पिकनिक मनाने आए थे। मृतकों में दो लड़कियां भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, तीन छात्रों के स्थानीय मछुआरों ने डूबने से बचा लिया, जिसमें से एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, वायरी बीच पर स्थानीय लोगों की चेतावनी नजरअंदाज करते हुए सभी छात्र समुद्र में गए और तेज लहरों ने उन्हें अपनी तरफ खींच लिया।

स्थानीय मछुआरों ने तीन छात्रों को तो बचा लिया लेकिन 8 छात्रों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की उम्र 22-25 साल के बीच है। छात्रों के साथ आए मराठा कॉलेज की महिला टीचर्स को जब इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो सदमे से वो बेहोश हो गईं।

Previous articleEight Karnataka students drown in sea off Maha coast
Next articleSanjay Manjrekar refuses to apologise, clarifies he never called Pollard ‘brainless’