देश की राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में स्थित एक केंद्रीय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र पर उसके एक सहपाठी ने पेंसिल छीलने वाले एक ब्लेड से कथित तौर पर हमला किया। इस हमले में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। ब्लेड छात्र के पीठ पर लगा, जिसकी वजह उसके काफी लंबा और कई टांके लगाए गए।
प्रतिकात्मक फोटो
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि यह घटना शुकवार दोपहर की है। दो छात्रों के बीच सीट साझा करने के मुद्दे पर लड़ाई को गयी तभी एक छात्र ने अपने सहपाठी की पीठ पर ब्लेड से हमला कर दिया।
बिस्वाल ने बताया कि पीड़ित को एम्स ट्रामा सेन्टर ले जाया गया जहां से बाद में उसे छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
जी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित छात्र का कहना है कि सुबह सीट को लेकर हुए झगड़े के बाद उसे सहयोगी से धमकी मिली थी, जिसकी जानकारी उसने टीचर की दी थी। इसके बावजूद टीचर ने आरोपी छात्र को न तो डांटा और ना ही कोई कार्रवाई की।
पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि अगर स्कूल प्रशासन और टीचर धमकी के खिलाफ ही कोई एक्शन ले लेते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होगा। फिलहाल, पीड़ित पक्ष की बातें सुनने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।