बिहार में गोपालगंज जिले के माधोपुर सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में सोमवार को टाइल्स से लदा एक ट्रक पलट गया, और वहां बकरी चरा रहीं छह बच्च्यिां उसके नीचे दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
माधोपुर सहायक थाना के प्रभारी रामबाबू राम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि “गोपालगंज से टाइल्स लेकर एक ट्रक सरेया नरेंद्र गांव से गुजर रहा था। सड़क पर हाल ही में मरम्मत का कार्य हुआ था। इसी क्रम में चालक का ट्रक पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया।”
थाना प्रभारी ने बताया कि “ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान वहीं कई बच्चियां बकरी चरा रही थीं और सड़क किनारे बैठी हुई थीं, जो ट्रक की चपेट में आ गईं। इस हादसे में छह बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। सभी मृतकों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।”
Bihar: 6 children playing under a bridge have died after the bridge collapsed in Gopalganj, earlier today. pic.twitter.com/KVNz0iBVVL
— ANI (@ANI) November 18, 2019
सूत्रों के मुताबिक, कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्रक ओवरलोडेड था और जिस रास्ते से गुजर रहा था, वहां मिट्टी बिछाने का काम चल रहा था। सड़क पर मिट्टी का काम होने के कारण ओवरलोडेड ट्रक का पहिया मिट्टी में धंस गया और वह अनियंत्रित हो गया। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)
बिहार के गोपालगंज मे हुआ बड़ा हादसा पुलिया धंस जाने की वजह से टाइल्स से लदे ट्रेलर पलट गया जिसके वजह से पुल के नीचे बकरी चरा रही छह बच्चियां मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दी।
भगवान जाने कैसा पुलिया था और कौन ठेकेदार था और कितना कमीशन फिक्स हुआ था। pic.twitter.com/1AIudN1MoP
— Mukesh Singh@ANI (@Mukesh_Journo) November 18, 2019