मध्य प्रदेश: रिसर्च स्कॉलर के साथ बलात्कार करने के आरोप में जबलपुर विश्वविद्यालय का 59 वर्षीय प्रोफेसर गिरफ्तार

0

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 59 वर्षीय प्रोफेसर को एक रिसर्च स्कॉलर के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे फेल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता था।

(AFP FILE PHOTO)

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, बेलबाग पुलिस थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि पीएचडी रिसर्च स्कॉलर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता आरोपी के मार्गदर्शन में पीएचडी की पढ़ाई कर रही थी और यह प्रोफेसर अक्सर उसके आवास पर जाया करता था। चौबे ने कहा कि स्थानीय अदालत द्वारा जारी आदेश के बाद आरोपी प्रोफेसर को जेल भेज दिया गया है।

ख़बर के मुताबिक, छात्रा ने पुलिस को बताया कि प्रोफेसर उसे अपने साथ छह महीने पहले कमरे में ले गए और जबरन रेप किया। छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही थी। इस पर प्रोफेसर ने उससे माफी मांगी थी और दोबारा इस तरह की गलती नहीं करने का आश्वासन दिया था। छात्रा ने पुलिस को यह भी बताया कि जब भी वह प्रोफेसर का विरोध करती थी, वह फेल करने की धमकी देता था।

Previous articleदिल्ली के छतरपुर इलाके में मजार की दीवार को तोड़ने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार
Next articleBJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने की मोदी सरकार की आलोचना, बोले- पहले चीन और अब तालिबान के सामने कमजोर हो गया भारत