तैनाती के लिए बिहार जा रहे CRPF के 59 जवान गायब

0

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तैनाती के लिए बिहार जा रहे सीआरपीएफ के 59 ट्रेनी जवान गायब हो गए हैं। इन सभी जवानों ने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह सभी जवान नई तैनाती के लिए जम्मू-सियालदाह एक्सप्रेस से बिहार के गया जा रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि मामला सामने आने के बाद दिल्ली के सेना मुख्यालय ने इसकी विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जो ट्रेनर और हवालदार इन सैनिकों के साथ गए थे, उनमें से कुछ जवानों से अधिकारियों का संपर्क हो गया है। उन्होंने इस पूरे मामला में मंगलवार को रिपोर्ट करने का वादा किया है। यह जवान क्यों और कैसे गायब हुए, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

 

Previous article59 CoBRA commandos leave duty unannounced, CRPF orders inquiry
Next articleSalim and Sulaiman meet PM Modi, say excited to work under him