मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के सुसनेर में स्थित सालरिया गौ-अभ्यारण्य में पिछले 28 दिनों में 58 गायों की मौत की खबर ने सरकार के कान खड़े कर दिए है। जिला प्रशासन यह जानने का प्रयास कर रहा है कि लगातार कुछ ही दिनों में इतनी गायों की जान कैसे चली गई। अब इस मामले में जांच की खातिर तुरन्त ही एक कमेटी गठित कर जिला प्रशासन ने भूसे को प्रयोगशाला भेज दिया है।
File Photoसमाचार एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, रविवार को इस बारें में जानकारी देते हुए DM अजय गुप्ता ने बताया कि एक से 28 दिसंबर के मध्य 58 गायों की मौत हुई है। इनमें कई गाय बीमार थीं। लेकिन कुछ लोगों ने भूसे के दूषित होने की आशंका जाहिर की, जिसके बाद सप्लायर का कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया गया।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, गौ-अभ्यारण्य में 6000 गायों को रखने की व्यवस्था है लेकिन वर्तमान में गौ-अभ्यारण्य में सिर्फ 4309 गाय हैं। अभ्यारण में कुल 24 शेड बनाए गए हैं, प्रत्येक शेड की क्षमता 250 पशुओं की है। इनमें समुचित रोशनी, पेयजल, चारा-खली, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था है।