RBI प्रेस ने नए नोटों की छपाई के लिए कागजों के आयात का ब्योरा देने से किया इनकार

0

यह धारा किसी भी ऐसी सूचना का खुलासा किए जाने पर पाबंदी लगाती है जो भारत की संप्रभुता और एकता को पूर्वाग्रह के आधार पर प्रभावित करती हो, जो किसी अन्य देश के संदर्भ में भारत की सुरक्षा, रणनीतिक, वैज्ञानिक या आर्थिक हितों पर असर डालती है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लैक मनी पर अंकुश लगाने की कोशिश के तहत पिछले साल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी, जिसके बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट नए डिजाइन और अभेद सुरक्षा उपायों के साथ जारी किए गए।

1
2
Previous articleJawan injured in gun-battle with naxals, dies
Next articleOver 900 railway stations to have CCTV cameras