नोटों की सर्जिकल स्ट्राईक पर क्या बोला बाॅलिवुड, अमिताभ ने कहा ये मोदी जी का पिंक इफैक्ट है

0
मोदी सरकार के 500 और 1 हजार के नोट बदलने के फैसले पर बाॅलिवुड ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। अमिताभ बच्चन ने मोदी जी इस फैसले को पिंक इफैक्ट बताया वहीं सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि ये नये भारत का जन्म है और मैं मोदी जी को सलाम करता हूं।

इस बारें में अनुपम खैर अलग ही रंग में नज़र आए उन्होंने कहा कि सौ सुनार की एक लुहार की। जबकि परेश रावल इस पर चुटकी लेने से बाज नहीं आए उन्होंने कहा कि आज रात जिस घर की लाइट जलती हुइ दिखे समझ लो नोटो की गिनती चल रही है। जबकि इस पर अभिनेता ऋषि कपूर ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बाॅल स्टेडियम से बाहर हो गई हैं। वहीं केआरके ने पीएम मोदी के इस कदम को काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक की संज्ञा दी हैं। उन्होंने सरकार का पहला सबसे बढ़िया कदम बताया हैै।

Previous articleIndian-American Kamala Harris makes history, wins US Senate seat
Next articleनोटों की अदला-बदली के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्थिति स्पष्ट की, जानें क्या होगी प्रक्रिया