धार्मिक संप्रदाय को 50 लाख रुपये दान देकर विवादों में फंसे हरियाणा के खेल मंत्री

0

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए एक धार्मिक संप्रदाय को अपने विवेकाधीन कोष से 50 लाख रुपये का दान दिया है. इसे लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने डेरा सच्चा सौदा को 50 लाख रुपये दान देने की गई घोषणा पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ‘मैंने इस खबर के सभी पहलू नहीं देखे हैं. सभी राजनीतिक दल इसके समर्थन में हैं कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए धनराशि दान की जानी चाहिए. लेकिन अनिल विज को लोगों के साथ अपने जुड़ाव को लेकर अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए.’

सुरजेवाला ने कहा, ‘वह एक जिम्मेदार राजनीति एवं संवैधानिक पद पर हैं. उन्हें अपने व्यवहार के बारे में निर्णय करना चाहिए. यदि वह कोई निर्णय नहीं करते तो हरियाणा के लोगों को कार्य करना होगा.’

विज ने इस दान की घोषणा शनिवार को सिरसा जिले में डेरा सच्चा सौदा में एक खेल कार्यक्रम के बाद की. इस मौके पर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह भी मौजूद थे. अनिल विज ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘यह बहुत ही अच्छी बात है. धर्म के साथ शिक्षा और खेल भी हैं. इसका मतलब है कि वे एक पूर्ण मनुष्य तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. चूंकि स्कूल भी खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, मैं 50 लाख रुपये अपने विवेकाधीन कोष से दान देना चाहूंगा.’ विज ने कहा, ‘डेरा सच्चा सौदा लंबे समय से खेलों को प्रोत्साहित कर रहा है. अब बीजेपी सरकार खेलों से संबंधित सभी गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए 20 ओलिंपिक नर्सरी बनाई जाएंगी.’

Previous articleचौंकिए मत, खेल मंत्री विजय गोयल के अनुसार भारत ने रियो ओलंपिक्स में दो गोल्ड मेडल्स जीता
Next articleLG Najeeb Jung cancelled AAP govt’s order making discoms pay compensation, says Kejriwal