एक तरफ मोदी बता रहे खुद को फकीर, दूसरी तरफ मंत्री नितिन गडकरी कर रहे बेटी की शाही शादी में करोड़ो खर्च

0

आज नागपुर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी है। जिसके लिए 10, 000 से अधिक मेहमानों के पहुंचने की आशंका है। मुकेश अंबानी, रतन टाटा, लाल कृष्ण आडवाणी, राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, नीतीश कुमार, बाबा रामदेव, मोहन भागवत सहित कई मुख्यमंत्री, मंत्री व खिलाड़ी और फिल्म स्टारों के इस शादी में शिरकत करने की सम्भावना बताई जा रही है।

कल ही मुरादाबाद रैली में पीएम मोदी ने खुद को फकीर बताया था जबकि आज ही उनके मंत्री अपनी बेटी की शादी में करोड़ों रूपये खर्च करने जा रहे है। बताया गया कि 3 और 4 दिसंबर को किसी भी शहर से नागपुर पहुंचने के लिए हवाई टिकट उपलब्ध नहीं है। जबकि इस शादी में वीवीआईपी मेहमान चार्टर्ड प्लेन से कार्यक्रम में आएगें। जिसकी वजह से नागपुर में आज शाम करीब 50 चार्टर्ड प्लेन एक साथ बारी-बारी से लैंड करेंगे।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष की बेटी सबसे छोटी केतकी की इस शादी को नागपुर के वर्धा रोड पर रानी कोठी में संपन कराया जाएगा। शादी में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला समेत कई मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे।

केतकी तीनों भाई-बहनों में सबसे छोटी है। केतकी की शादी नागपुर के ही आदित्य से हो रही है जो अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग ग्रुप फेसबुक में काम करते हैं। आदित्य संध्या और रवीन्द्र कासखेडिकर के बेटे हैं।

Previous article5 of top 10 firms take Rs. 26,140 crore hit in market-cap; TCS loses most
Next articleसुभाष चंद्र बोस के परनाती आशीष रे का दावा, नेताजी के विमान हादसे में मारे के सबूत अकाट्य हैं