बेंगलूरु के कैलाश बार में आग लगने से अंदर सो रहे 5 कर्मचारियों की मौत

0

मुंबई के बाद अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार तड़के कुंभारा सांघा बिल्डिंग के कैलाश बार-रेस्त्रां में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई।

photo- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केआर मार्केट में स्थित कैलाश बार रेस्टोरेंट में देर रात करीब ढाई बजे आग लग गई। हादसे के वक्त रेस्टोरेंट के 5 कर्मचारी अंदर ही सोए हुए थे और आग में झुलस कर उनकी मौत हो गई। हालांकि आग लगने के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है, बार में राहत-बचाव कार्य जारी है।

आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दमकलकर्मियों को दी, खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन बार के अंदर सोए कर्मचारियों की जान चली गई।

इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मंजूनाथ, कीर्ति, महेश, स्वामी और प्रसाद के रूप में हुई है। बता दें कि, इससे पहले रविवार को बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करते समय तीन कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई थी।

रेस्ट्रां और बार में आग लगने की घटनाएं रुकने के नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि, इससे पहले नए साल से कुछ दिनों पहले मुंबई में बीते 29 दिसंबर को कमला मिल्‍‍स कंपाउंड में लगी भीषण आग में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोग घायल हुए।

Previous articleजम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी राष्ट्रगान का सम्मान करने पर 4 क्रिकेट खिलाड़ी गिरफ्तार
Next articleजेटली बोले- ‘राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता के सुझावों पर विचार के लिए सरकार तैयार’