जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

0

अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया। घटना में तीन सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए। शहीद सुरक्षाकर्मियों में दो सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रैंक के अधिकारी शामिल हैं।

File Photo: AP

पुलिस सूत्रों ने कहा कि बुधवार दोपहर को तीन नकाबपोश आतंकवादी एक कार से उतरे और अनंतनाग के के.पी. रोड क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पहले सूत्रों ने बताया था कि हमले में दो आतंकवादी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, “आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी कर रहे थे। इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। वहीं पांच सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए।”

पुलिस सूत्रों ने कहा, “मुठभेड़ में एक महिला, एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और दो सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं।” सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल कम से कम एक हमलावर ‘फिदायीन’ अभियान पर था, क्योंकि वह घटनास्थल से नहीं भागा, जबकि अन्य दो आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों ने कहा, “घायल एसएचओ को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” पुलिस ने कहा कि के.पी. रोड शहर के यातायात को स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

Previous articleSania Mirza slams ‘cringeworthy’ ads ‘on both sides of the border’ ahead of India-Pakistan World Cup clash
Next articleनोएडा पुलिस ने लिफ्ट लेकर बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 पुलिसकर्मी और 2 महिला सहित कुल 15 लोग गिरफ्तार