छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में शनिवार को आग लगने से कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज की जलने से और चार अन्य मरीजों की दम घुटने से मौत हुई है। घटना के वक्त अस्पताल के आईसीयू में लगभग 40 मरीज भर्ती थे। वहीं, इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने दुख जताया है।

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शनिवार को बताया कि शहर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में स्थित राजधानी अस्पताल में शनिवार की शाम आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। यादव ने बताया कि शनिवार शाम राजधानी अस्पताल में अचानक आग लगने की सूचना पर पुलिस दल और दमकल वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में एक मरीज की जलने से और चार अन्य मरीजों की दम घुटने से मौत हुई है।
@IBC24News#Chhattisgarh
नाम सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल पर न फ़ायर सेफ़्टी का कोई इन्तज़ाम, न इमरजेंसी एग्जिट! बड़ा सवाल फ़िर #Nursing_Home_Act में रजिस्ट्रेशन कैसे हुआ।राज्य में ऐसे सैकड़ों हॉस्पिटल चल रहे हैं।@TS_SinghDeo @HealthCgGov @RaipurDist #CGNews #Raipur #COVID19India pic.twitter.com/pV2KvwJbig— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) April 18, 2021
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजधानी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित 34 मरीज भर्ती थे। जिस वार्ड में आग लगी उस वार्ड में नौ मरीजों को रखा गया था। आग लगने के बाद अन्य मरीजों को वहां से निकाला गया, लेकिन पांच मरीजों को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
इस घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें।”
रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है।
अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएँ।राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2021
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जताया है तथा मृत मरीजों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।