मुंबई सेंट्रल कुर्ला-अंबरनाथ रेलवे रूट पर लोकल ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतरीं

0

कुर्ला से अंबरनाथ के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन गुरुवार सुबह पटरियों से उतर गई। यह हादसा कल्याण और विथलवाडी के बीच हुआ। सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, यह हादसा सवेरे 5 बजकर 53 मिनट पर करजात बाउंड लाइन पर हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सेंट्रल रेलवे ने ट्विटर पर इस हादसे की जानकारी दी. सेंट्रल रूट की रेल सेवा बाधित होने के चलते बड़ी संख्या में इस रूट से यात्रा करने वाले यात्री प्रभावित हो रहे हैं।

रेल की पटरी पर आई दरार को हादसे की वजह बताया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और तकनीकि कर्मचारी मौजूद हैं। कल्याण-डोम्बिवली प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के पीछे प्राथमिक तौर पर रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर को मुख्य कारण माना जा रहा है। हालांकि हादसे का शिकार हुई ट्रेन से ठीक नौ मिनट पहले दूसरी ट्रेन इसी ट्रैक से गुजरी थी। आकड़े भी रेलवे सुरक्षा की दिन ब दिन बदतर होती स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं।

Previous article5 coaches of Kurla-Ambernath local derail in Thane
Next articleकेजरीवाल और अमरिंदर में छिड़ी जंग, कैप्टेन ने दी चुनौती, कहा- पंजाब से लड़ के दिखाए केजरीवाल