हिमाचल प्रदेश: मंडी में बसों पर टूटा पहाड़, 46 लोगों की मौत, कई घायल

0

हिमाचल प्रदेश में मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन की चपेट में हिमाचल रोडवेज की दो बसों के आने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लापता हैं। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। कुछ घर भी जमींदोज हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि दोनों बसों में 50 से अधिक लोग सवार थे। बादल फटने से भीषण भूस्खलन हुआ।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरफ), सेना और पुलिस के दल मौके पर पहुंच गए हैं और वहां जेसीबी मशीन भी तैनात की गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सभी शव बरामद किए जाने तक बचाव अभियान जारी रहेगा। मारे गए लोगों में जम्मू-कश्मीर व पंजाब के लोग भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, परिवहन मंत्री जी एस बाली और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने भी मौके का दौरा किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 14 शवों की ही शिनाख्त हो पाई है।

ठाकुर ने मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी, जबकि बाली ने ऐलान किया कि हिमाचल परिवहन निगम की ओर से इन परिवारों को एक-एक लाख रूपये दिये जाएंगे। राहत और बचाव कार्य की कमान सेना ने संभाल ली है। भुवनेश्वर से एनडीआरएफ की दो टुकड़ियों भी मौके पर पहुंच गई हैं।

Previous articleAt least 46 dead in Himachal landslide; rescue operations to resume tomorrow
Next articleSon of Manipur’s ex minister dies after falling from South Delhi Restaurant