केरल में मछली खाने के बाद CRPF के 400 जवान बीमार

0

केरल के पल्लीपुरम में CRPF के कैंप में खाना खाने के बाद रविवार (2 अप्रैल) को लगभग 400 जवान बीमार हो गए। आशंका है कि खराब खाने की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने रविवार को राज अस्पताल जाकर जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। 109 जवानों को यहां के त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार कैंप में भोजन करने के बाद अचानक लगभग सभी जवानों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, खाने के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

Previous articleहर्ष वर्धन ने ली केजरीवाल पर चुटकी कहा- ईवीएम का मतलब, ‘एवरीवन वोट्स मोदीजी’
Next articleAP Cabinet: Naidu inducts son, 4 YSRC MLAs who switched sides