ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास एक जायलो कार का टायर फटने से 4 छात्रों की मौत हो गई। हादसे में छह विद्यार्थी घायल भी हो गए। दो छात्राओं की हालत सामान्य है, जबकि चार विद्यार्थियों को गंभीर अवस्था में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को गलगोटिया विश्वविद्यालय के 10 छात्र-छात्राए जाइलो कार से फिल्म देखने के लिए निकले। इसमें 6 छात्र और 4 छात्राएं थी। विवि से करीब एक-दो किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी का बायीं तरफ का टायर फट गया। सड़क खराब होने की वजह से गाड़ी कई बार पलट गई। गाड़ी की गति तेज होने के कारण संतुलन और बिगड़ गया। गाड़ी कई बार पलटने के बाद उल्टी दिशा में घूम गई। गाड़ी चला रहा छात्र बाहर आकर गिर गया।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चार विद्यार्थियों – पटना के फुलवारी के रहने वाले सलमान हक, बिहार में ही अररिया जोगबनी के रहने वाले बलराम, ग्रेटर नोएडा निवासी तुषार और नई दिल्ली में विवेक विहार के रहने वाले आयुष दास की मौके पर ही मौत हो गई।