महाराष्ट्रः भिवंडी के मदरसे में भोजन करने के बाद करीब 30 छात्र बीमार

0

महाराष्ट्र के भिवंडी में संदिग्ध विषाक्त भोजन करने से एक मदरसे के करीब 30 छात्र बीमार हो गए। इन बच्चों को इलाज के लिए आईजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया है। कुछ बच्चों की हालत नाजुक देख उन्हें मुंबई के नायर अस्पताल भी भेजा गया है।

photo- ANI

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, भिवंडी के तहसीलदार शशिकांत गायकवाड ने बताया कि मंगलवार दोपहर को किसी व्यक्ति ने मदरसे में दावत का आयोजन किया था।

भोजन के बाद छात्रों को उल्टी आने, जी मिचलाने, पेट दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें तत्काल सरकारी आईजीएम अस्पताल ले जाया गया। सभी छात्रों की आयु 12 से 15 के बीच है।

उन्होंने बताया कि बाद में कुछ बच्चों की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें मुंबई के नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गायकवाड ने कल रात अस्पताल का दौरा किया और बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। घटना की जांच की जा रही है।

Previous articleझारखंड में ‘भूख’ से एक और मां ने तोड़ा दम, तीन दिन से घर में नहीं था खाने को एक भी दाना
Next articleदिग्गज आलराउंडर कपिल देव बोले- ‘ऐसी बेवकूफियां करने वाले हार्दिक पांड्या से ना करें मेरी तुलना’