दिल्ली: वसंत कुंज में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

0

देश की राजधानी दिल्ली के वसन्त कुंज थाना इलाके में बुधवार तड़के एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।

प्रतिकात्मक फोटो

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्‍टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है और वह हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि वसंतकुज में मिथिलेश (40) अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार सुबह जब उनके घर पर काम करने वाली पहुंची तो उसने देखा की घर का दरवाजा पहले से ही खुला हुआ था। नौकरानी ने अंदर जा कर देखा तो मिथिलेश, उनकी पत्‍नी सिया और बेटी नेहा का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। वहीं मिथिलेश का बेटा गंभीर रूप से घायल हालत में था।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पा रहा है कि हत्या की वजह क्या है। जैसे-जैसे इनके रिश्तेदारों को जानकारी मिली, वे घर पहुंचने लगे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। घटना किसने और क्यों अंजाम दिया पुलिस हर एंकल से मामले की जांच कर रही है। वहीं, घटना वाली जगह पर भारी तादाद में पुलिस तैनात कर दिया गया है।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से मांगी राफेल की खरीद प्रक्रिया की पूरी जानकारी, पूछा- कैसे लिया गया खरीदने पर फैसला?
Next article#MeToo: मोदी के मंत्री एमजे अकबर पर अब 6 वरिष्ठ महिला पत्रकारों ने लगाया ‘यौन शोषण’ और अनुचित व्यवहार का सनसनीखेज आरोप