पटना: तेज रफ़्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे 4 बच्चों को कुचला, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत

0

बिहार की राजधानी पटना के अगम कुआं इलाके में तेज रफ़्तार एसयूवी ने फुटपाथ पर सो रहे चार बच्चों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, जिसे पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

फोटो: ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर को मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ की पिटाई से ड्राइवर की भी मौत हो गई है। साथ ही कार को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाया। मामले की गंभीरता देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पुलिस के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि, “इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, 1 घायल हो गया। एसयूवी में 1 व्यक्ति की भी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।” ख़बरों के मुताबिक, यह हादसा देर रात करीब 2 बजे का है।

Previous articleनीति आयोग की रिपोर्ट में खुलासा: उत्तर प्रदेश और बिहार में सबसे खराब स्वास्थ्य सुविधाएं, दोनों राज्य स्वास्थ्य रैंकिंग में और पिछड़े, जानिए कौन है नंबर 1
Next articleबिहार: पानी नहीं मिलने और बच्चों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन करने पर 39 लोगों के खिलाफ हुआ FIR